उदयपुर : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस हुई शख्त, नष्ट किया गया 7 हजार लीटर महुआ वॉश

ऑपरेशन क्लीन के तहत शहर में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसी जा रही हैं. इस बीच उदयपुर की पानरवा थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए झैर गांव से 100 लीटर अवैध शराब जब्त कर सात हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट किया। उदयपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत अब तक कुल 20 हजार लीटर महुआ वाश नष्ट की गई है। जबकि 2 हजार लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की गई है।

मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने झैर गांव से 100 लीटर अवैध शराब जब्त कर सात हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट किया। जबकि अवैध रूप से शराब के निर्माण करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इसके साथ ही पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अब तक कुल 223 प्रकरण दर्ज कर 193 आरोपियों को हिरासत में भी लिया है।