उदयपुर : घर के बाहर ही कार में बैठ युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

प्रतापनगर थाना क्षेत्र के पुरोहिताें की मादड़ी, यूआईटी कॉलोनी में तीन दिन पहले 30 साल के युवक दिलीप पुत्र धनराज शर्मा ने अपने घर के बाहर ही कार में बैठकर जहर खा लिया था। इसके बाद परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल ले गए। जहां तीन दिन बाद उपचार के दौरान रविवार रात को युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

नए साल के चार दिन में आत्महत्या का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 1 जनवरी काे सवीना थाना क्षेत्र में अपर्ण अपार्टमेंट की छत से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि दिलीप के पिता ने बताया कि 1 जनवरी की शाम 5:30 बजे बेटे का फाेन आया और वह बाेला-घर के बाहर कार में बैठा हूं और जहर खा लिया है।

परिवार के सदस्य तुरंत दिलीप काे एमबी हाॅस्पिटल लेकर गए। बाद में निजी हाॅस्पिटल लेकर गए। निजी हाॅस्पिटल में उपचार के बाद 3 जनवरी काे फिर से एमबी हाॅस्पिटल ले गए। जहां उपचार के दाैरान रात करीब 10 बजे माैत हाे गई। शव काे माेर्चरी में रखवाया और सुबह पुलिस ने पाेस्टमार्टम कराया। थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि पूछताछ के अनुसार दिलीप घर पर काेचिंग सेंटर चलाता था। परिजनाें के अभी बयान नहीं हुए।