PNB Scam: नीरव मोदी के फॉर्महाउस पर ED की छापेमारी, 9 लग्जरी कारें सहित 86 करोड़ के शेयर्स-म्यूचुअल फंड जब्त

पंजाब नेशनल बैंक को 11,400 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय शिकंजा कसती जा रही है। आज ईडी ने मुख्य आरोपी नीरव मोदी की करोड़ों रुपए की 9 लग्जरी गाड़ियों और 7.80 करोड़ के म्युचुअल फंड को जब्त किया है। इसके अलावा घोटाले के दूसरे आरोपी मेहुल चौकसी पर भी ईडी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। ईडी ने गुरुवार को मेहुल चौकसी ग्रुप के 86.72 करोड़ रुपए की कीमत के म्युचुअल फंड को फ्रीज कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने गुरुवार सुबह नीरव मोदी के मुंबई स्थित फॉर्महाउस पर छापा मारा और 9 लग्जरी गाड़ियों को जब्त कर लिया। ये सभी कारें नीरव मोदी और कंपनी की हैं। इन कारों में बेश कीमती इम्पोर्टेड कारों के साथ-साथ कुछ भारतीय लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं। ईडी ने इसके अलावा नीरव मोदी के 7.80 करोड़ रुपये के म्यूचल फंड और शेयर फ्रीज कर दिए हैं। इससे पहले एजेंसी ने मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के मुंबई के समुद्र तट के पास स्थित अलीबाग में डेढ़ एकड़ में फैले फार्महाउस को भी सील कर दिया है।

वही बुधवार को नीरव मोदी की फायर स्टार डायमंड कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) विपुल अंबानी और अन्य चार आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है। नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार व गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी की संलिप्तता वाले मामले में सीबीआइ द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकियों के आधार पर इन सभी छह लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। 14 दिन की पुलिस हिरासत के दौरान आरोपियों से घोटाले से जुड़े तमात राज जानने की कोशिश करेगी।