ग्राहकों की सुरक्षा के लिए पीएनबी ने उठाया बड़ा कदम, रात के समय एटीएम निकासी पर आएगा ओटीपी

अक्सर लोगों के साथ एटीएम निकासी में धोखाधड़ी की ख़बरें सामने आती हैं। इसपर रोक लगाने के लिए पीएनबी ने बड़ा कदम उठाया हैं और एटीएम निकासी नियमों में बदलाव किए हैं जिसके तहत अब एटीएम से कैश ​विड्राल को सुरक्षित बनाने के लिए वन टाइम पासवर्ड बेस्ड कैश विड्राल सिस्टम लागू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बैंकिंग सेक्टर में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में कुल 84,545 मामले धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं।

इन मामलों में करीब 1.85 लाख करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई। इन स्थितियों को देखते हुए एसबीआई के बाद अब पीएनबी ने भी ओटीपी बेस्ट कैश विड्राल सिस्टम लागू कर दिया है। रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच पीएनबी 2.0 एटीएम से एक बार में 10 हजार रुपए से ज्यादा की कैश निकासी अब ओटीपी आधार पर शुरू हा़े चुकी हैं।

यानी अब रात आठ से सुबह आठ बजे तक 10 हजार रुपए से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए ग्राहकों को ओटीपी की जरूरत होगी। इसलिए रात्रि में अधिक राशि की जरूरत पड़े तो मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर को फीड करने पर ही राशि की निकासी हो पाएगी। उल्लेखनीय है कि पीएनबी जिले का लीड बैंक है।

आईएफएससी और एआईसीआर बदलेंगे

पीएनबी के साथ विलय हुए ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के आईएफएससी व एमआईसीआर अब बदल जाएंगे। विलय हुई ओबीसी बैंक की शाखाओं में कोर बैंकिंग सालूशन को अपग्रेड कर दिया है। एलडीएम कैप्टन रविंद्र पांडे के अनुसार फिलहाल पुराने खाता नंबर से ही लेन-देन होगा। ओबीसी बैंक के ग्राहकों को पुराने खाते से नेफ्ट, आर्टीजंस, आईएमपीएस, ईसीएस व नए सीअच लगाते समय नए आईएफएससी कोड का इस्तेमाल करना होगा।

सभी ब्रांच काे अपडेट नंबरों की लिस्ट भिजवा दी है। बैंक ग्राहकों काे जानकारी मुहैया कराएंगे। सूचनात्मक डिस्प्ले किया जाएगा। नई ग्राहक आईडी, आईएफएससी व एमआईसीआर कोड जानने के लिए UPGR खाते के अंतिम 4 अंक लिख कर 5607040 या 9264092640 पर मैसेज करना होगा। समस्या होने पर 180018022 व 18001032222 टोल फ्री नंबर पर मदद ले सकेंगे।