UP BJP के FB और Twitter बैनर से PM मोदी की तस्वीर गायब

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला है। UP भाजपा के ट्विटर हैंडल की ताजा तस्वीर तो यही बयां कर रही है। UP बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर लगे बैनर में अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा की तस्वीरें हैं लेकिन PM मोदी की तस्वीर गायब है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग बातें हो रही हैं। कहा जा रहा है कि मोदी को अपना आदर्श बताने वाले CM योगी और सरकार के अन्य ऑफिशियल ट्विटर हैंडल्स से PM मोदी की तस्वीर गायब है।

यही नहीं, बीजेपी यूपी के हैंडल से शेयर किए गए प्रदेश सरकार के ‘नमामि गंगे’ योजना से जुड़े एक विज्ञापननुमा पोस्टर में भी कुछ ऐसा ही हाल नजर आया। वहां भी पीएम की तस्वीर नहीं थी।

PM मोदी की तस्वीर गायब होने को लेकर सवाल इसलिए भी उठ रहें है क्योंकि बाकी भाजपा शासित राज्यों और अन्य राज्यों के सोशल मीडिया हैंडल्स पर PM मोदी मौजूद हैं। UP से सटे मध्य प्रदेश में @bjp4mp के ट्विटर हैंडल पर PM नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें भी लगी हुई हैं। गुजरात, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के अधिकारिक सोशल मीडिया के हैंडल्स पर भी PM की तस्वीर है। गोवा के ट्विटर हैंडल पर जो फोटो है, उसमें सिर्फ मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ही फोटो है।

योगी को जन्मदिन की नहीं दी बधाई

आपको बता दे, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। इस बीच योगी ने शनिवार को अपना 49वां जन्मदिन भी मनाया। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए योगी को बधाई नहीं दी। इस बात की चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि महामारी के बीच मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को तो ट्वीट कर बधाई दी थी। इसकी आलोचना हुई थी।