प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, राष्‍ट्रपति, अमित शाह ने दी बधाई; BJP आज से चलाएगी 20 दिनों का 'सेवा और समर्पण अभियान'

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 17 सितंबर को अपना 71वां जन्‍मदिन मन रहे है। इस मौके पर देश के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं और हस्तियों ने उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी है।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा है, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्‍छा है कि आप स्‍वस्‍थ रहें और दीर्घायु प्राप्‍त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्‍ट्र सेवा का कार्य करते रहें।'

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन के अवसर पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए लिखा है, 'देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।'

'सेवा और समर्पण अभियान'

भाजपा पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर आज से 7 अक्टूबर तक जनता के बीच जाकर 20 दिनों का सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी। 7 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक सफर के बीस साल भी पूरे हो रहे हैं। सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत किसान मोर्चा द्वारा किसान सम्मान दिवस का आयोजन करते हुए 71 किसानों और 71 जवानों को सम्मानित किया जाएगा। कोरोना काल में सेवा कार्य करने वाली 71 महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य महिला मोर्चा द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी युवा संगठन आज के दिन रक्तदान शिविर लगाएगा। इस अभियान में बीजेपी के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पहुंचकर संपर्क व संवाद करेंगे, सेवा कार्य करेंगे। मोर्चे व प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी इस अभियान में जुटेंगे।