पीएम मोदी ने दिल्ली AIIMS में ली कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज, कहा - सभी नागरिक टीका जरूर लगवाएं

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। गुरुवार को रिकॉर्ड 1 लाख 26 हजार 265 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा बुधवार को 684 मरीजों की मौत भी हो गई और 59 हजार 129 लोग रिकवर हुए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1.29 लाख से अधिक हो गया है। इनमें 1.18 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.66 लाख मरीजों की मौत हो गई। 9 लाख 5 हजार मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली AIIMS में गुरुवार सुबह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज लेने की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, मैंने आज दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के सभी नागरिकों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैंने आज एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में वैक्सीनेशन भी एक है। अगर आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं तो जल्द से अपनी डोज लगवाएं। कोविन पोर्टल पर रजिस्टर करें।'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज भी पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने दी। पी निवेदिता के साथ पंजाब की नर्स निशा शर्मा भी वहां मौजूद रहीं। इससे पहले एम्स में ही 1 मार्च को पीएम मोदी ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। पीएम मोदी को पहली डोज भी नर्स पी निवेदिता ने ही लगाई थी। नेहा ने कहा- प्रधानमंत्री ने हमसे बात की। ये मेरे लिए एक यादगार पल था। मुझे उनसे बात करने और वैक्सीन लगाने का मौका मिला।

निवेदिता बोलीं- मैंने प्रधानमंत्री को कोवैक्सिन की पहली डोज दी थी। आज मुझे उसे दोबारा मिलने और टीका लगाने का मौका मिला। मैं फिर से बेहद खुश हूं। उन्होंने हमसे बात की और हमने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई है।

प्रधानमंत्री ने 1 मार्च को शुरू हुए दूसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान के तहत पहले ही दिन एम्स पहुंचकर वैक्सीन की पहली डोज ली थी। एक मार्च से वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया था।