प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के नेपाल दौरे पर, चार साल में तीसरा दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के नेपाल दौरे पर हैं। शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे रवाना हुआ पीएम मोदी का विमान नेपाल पहुंच गया है। चार वर्ष के शासन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी नेपाल यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे की खास बात यह है कि वह इस दौरे की शुरुआत काठमांडू से ना कर जनकपुर से करेंगे। जनकपुर के विमान स्थल पर नेपाल के रक्षामंत्री ईश्वर पोखरेल और प्रदेश नंबर-दो के मुख्यमंत्री लालबाबू राउत ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

जनकपुर एयरपोर्ट से मोदी सीधे जानकी मंदिर जाएंगे। मंदिर में उनका स्वागत नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली करेंगे। जानकी मंदिर के गर्भगृह में जाकर प्रधानमंत्री करीब 45 मिनट पूजा-अर्चना करेंगे। मोदी के जनकपुर में रहने के दौरान एयरपोर्ट और आकाश में किसी भी विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी। अपने नेपाल दौरे पर पीएम मोदी जनकपुर, काठमांडू और मुक्तिनाथ मंदिर के लिए खास तोहफों का ऐलान कर सकते हैं। पीएम मोदी का नेपाल दौरा पूरी तरह से धार्मिक दौरा होगा।