जम्मू के ललियाना गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां एक खेत में बड़ा धमाका हुआ है। बता दें कि जहां पर ये धमाका हुआ है उससे 12 किलोमीटर की दूरी पर पीएम मोदी आज यही पर रैली करने वाले हैं। पीएम की रैली स्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर हुए धमाके का असर गांव के कई घरों पर पड़ा है। यहां के कई घरों के शीशे टूट चुके हैं गांव वालों के अनुसार सुबह लगभग 4:00 से लेकर 4:30 के बीच में एक बड़े धमाके की आवाज सुनाई दी। कहा जा रहा है कि ये ड्रोन के जरिए फेंका गया बम हो सकता है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मौके पर सबूत जुटा रही हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर दौरे पर आ रहे हैं। अगस्त 2019 में यहां से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटी के दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी जम्मू के सांबा जिले में होने वाले पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेंगे। साथ ही देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि पंचायत के हजारों प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री का संवाद होगा और देश की जिन भी पंचायतों ने अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया होगा, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।बता दे, आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटी के दौरे पर जा रहे हैं। लिहाजा आतंकियों के बीच खलबली मच गई है। वो लगातार घाटी में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले दो दिनों के दौरान सुरक्षाबलों ने वहां 5 आंतकियों को मार गिराया है। घाटी में पिछले तीन दिनों के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। शुक्रवार को बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ करीब 36 घंटों तक चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे। इसके अलावा शनिवार देर रात दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के मिरहामा में भी 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया।