प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि वह लेखक एवं अभिनेता नीरज वोरा के निधन से दुखी हैं। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "नीरज वोरा के निधन से दुखी हूं। वह ऊर्जावान और रचनात्मक व्यक्तित्व के धनी थे। हम उन्हें उनकी फिल्मों और गर्मजोशी से भरे व्यवहार के लिए याद रखेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है।"
लेखन और निर्देशन के लिए लोकप्रिय वोरा पर्दे पर और असल जिंदगी में अपने विनोदपूर्ण व्यक्तित्व के लिए जाने जाते है। वह कई महीनों से कोमा में थे। उनका गुरुवार तड़के मुंबई में निधन हो गया।
बता दे, एक्टर और फिल्म निर्माता नीरज वोरा
जिन्होंने बादशाह और मन जैसी फिल्मों में काम किया था वही हेरी फेरी, चाची
420 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था, वो पिछले 10 महीनों से कोमा में थे।
उनके कोमा में होने की वजह हार्ट अटैक थी जिसके बाद उन्हें ब्रेन स्ट्रोक
हो गया था। यह घटना पिछले साल 19 अक्टूबर 2016 को हुई थी। एम्स हॉस्पिटल
में उनको रखा गया था, जहां एम्स में काफी लंबे समय से नीरज वोरा कोमा में
थे।