कुछ ऐसा हो सकता है लॉकडाउन 4.0, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिए ये संकेत

54 दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मंगलवार को पांचवीं बार देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चार बातों पर जोर दिया। पहली बात हमें आत्मनिर्भर बनना होगा। दूसरी बात हमें लोकल प्रोडक्ट्स को अपनाना होगा। तीसरी बात लॉकडाउन 4.0 अब नए रंग-रूप और नए नियमों के साथ आएगा और चौथी सबसे जरुरी बात आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया जाएगा। इसके तहत बुधवार से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण घोषणाओं की शुरुआत करेंगी। प्रधानमंत्री के मुताबिक, 20 लाख करोड़ रुपए का यह पैकेज भारत की जीडीपी का करीब-करीब 10% है। इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को 20 लाख करोड़ रुपए का संबल और सपोर्ट मिलेगा।

इस दौरान मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के 5 स्तंभ भी बताए

पहला स्तंभ - इकोनॉमी, एक ऐसी इकोनॉमी जो इन्क्रीमेंटल चेंज नहीं, बल्कि क्वांटम जम्प लाए

दूसरा स्तंभ - इन्फ्रास्ट्रक्चर, एक ऐसा इन्फ्रास्ट्रक्चर जो आधुनिक भारत की पहचान बने

तीसरा स्तंभ - सिस्टम, ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति नहीं, बल्कि 21वीं शताब्दी की टेक्नोलॉजी ड्रिवन व्यवस्था पर आधारित हो

चौथा स्तंभ - डेमोग्राफी, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की डेमोग्राफी आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है

पांचवां स्तंभ - डिमांड, इसका चक्र और इसकी ताकत का इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है

कुछ ऐसा हो सकता है लॉकडाउन 4.0

लॉकडाउन 4.0 18 मई से शुरू होने वाला है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये लॉकडाउन अब नए रंगरूप में आने वाला है। पीएम ने कल कहा कि लॉकडाउन 4।0 बिल्कुल ही अलग रूप में आएगा और इसके नियमों में भी बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम नियमों को पालन करते हुए आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि नए नियम राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय के आधार पर होगा और इसकी घोषणा 18 मई से पहले की जाएगी। बता दे, इससे पहले राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम ने लॉकडाउन पर उनसे 15 मई तक सुझाव देने को कहा था। इन सुझावों के आधार पर नए लॉकडाउन का रंगरूप तैयार किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि राज्यों के साथ बातचीत के आधार पर नई गाइडलाइंस को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसे जल्दी ही जारी किया जाएगा। हालाकि, पीएम मोदी के संबोधन से इस बात का तो पता चल गया कि इस नए लॉकडाउन में छूट का दायरा ज्यादा बड़ा होगा।

बता दें कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 25 मई से लॉकडाउन जारी है। तीसरा लॉकडाउन 17 मई को खत्म होने वाला है।

- पीएम के बयान को कोरोना से लड़ने के लिए नए तरह के प्रोटोकॉल बनाया जाएगा। इसमें लॉकडाउन (Lockdown) से निकलने के तरीके शामिल, अर्थव्यवस्था को शुरू करने और सामान्य जीवन की बहाली के तरीके शामिल हो सकते हैं।

- पीएम ने कहा कि यह वायरस भारत को पीछे नहीं धकेल सकता है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ और वैज्ञानिक इस बात पर एकमत है कि यह वायरस लंबे समय तक हमारी जिंदगी की हिस्सा रहने वाला है। ऐसे में हम इसका बंधक बनकर नहीं रह सकते हैं।

- पीएम मोदी के भाषण से संकेत मिलता है कि लॉकडाउन 4.0 में कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने की और पुख्ता रणनीति लागू की जा सकती है।

- पीएम मोदी ने कहा कोरोना पीड़ितों की पहचान, उसे क्वारंटीन और हॉटस्पॉट को बनने से रोकने जैसे कदमों पर ज्यादा ध्यान दिए जाएंगे।

- लॉकडाउन 4.0 में आर्थिक गतिविधियों को कम कर्मचारियों के साथ खोलने की इजाजत मिल सकती है। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना होगा।

- सीमित स्तर पर रेल सेवा शुरू होने के बाद इस बात की संभावना है कि सार्वजनिक सेवा मेट्रो और विमान सेवाओं को भी शुरू करने की इजाजत दे दी जाए। गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस में ज्यादा सेवाओं को खोलने की मंजूरी मिल सकती है।

- ई-कॉमर्स कंपनियों को गैर जरूरी वस्तुओं के डिलिवरी का आदेश भी इस लॉकडाउन में दिया जा सकता है