जयपुर पहुंचे पीएम मोदी, 2100 करोड़ रुपये की लागत वाली 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

अपने एक दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर पहुंच चुके हैं। जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्यपाल कल्याण सिंह ने उनका स्वागत किया। कुछ देर में प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद रैली को भी संबोधित करेंगे। यहां वह 2,100 करोड़ रुपए की 13 शहरी आधारभूत परियोजनाओं की नींव रखेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम केंद्र सरकार की 7 और राज्य सरकार की 5 योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे।

13 शहरी आधारभूत परियोजनाओं की नींव रखेंगे

इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य शामिल हैं। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रैली में प्रजेंटेशन देंगी। जिन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की पीएम नींव रखेंगे उनमें पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज, अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड परियोजना, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर एवं माउंट आबू में जलापूर्ति एवं सीवरेज परियोजना, धौलपुर, नागौर, अलवर एवं जोधपुर में एसटीपी का उन्नयन परियोजना, बूंदी, अजमेर एवं बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत परियोजना, कोटा में दशहरा मैदान चरण-दो परियोजनाएं शामिल हैं।

करीब ढ़ाई लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान

राज्य सरकार ने लोगों को अमरूदो का बाग स्टेडियम तक लाने के लिए 5,579 बसों का इंतजाम किया हुआ है। यहीं पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। एक आदेश के अनुसार सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग 33 जिलों से राज्य की राजधानी तक लोगों को लाने पर 722.53 लाख रुपए खर्च करेगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, सीआर चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व अर्जुन मेघवाल भी मोदी के साथ विमान से जयपुर आएंगे।