18 जून को वाराणसी में किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर सकते हैं PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं। रविवार को रिकॉर्ड तीसरी बार शपथ लेने के बाद यह प्रधानमंत्री का वाराणसी का पहला दौरा हो सकता है। स्थानीय भाजपा नेताओं ने कहा कि किसान सम्मेलन के लिए रोहनिया या सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में से किसी एक स्थान का चयन करने पर काम चल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के आगामी वाराणसी दौरे को लेकर गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय पर महानगर व जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के मंदिर शहर के एक दिवसीय दौरे के दौरान दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेने की उम्मीद है और इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

पटेल ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के वाराणसी में भव्य स्वागत की तैयारी करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मेलन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार अपनी वाराणसी सीट बरकरार रखी और कांग्रेस के अजय राय को 1.5 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया।