
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) दोपहर मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन और पूजन किया, इसके बाद 'बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट' की आधारशिला रखी। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।
बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चनाप्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2 बजे बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वह बालाजी मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और भगवान बालाजी को पुष्प अर्पित किए।
कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यासमंदिर दर्शन के बाद पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, जहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने बटन दबाकर 'बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट' का शिलान्यास किया, जिससे क्षेत्र में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखने के बाद जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत बुंदेलखंडी भाषा में करते हुए कहा, अपुन औरण खों मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़के राम-राम जू.. इसके बाद उन्होंने कहा,
आजकल एक खास दल के नेता धर्म का मजाक उड़ाते हैं। वे हिंदुओं की आस्था से नफरत करते हैं, हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते हैं और हमारे पर्व व परंपराओं को अपमानित करते हैं।
इस बार बालाजी का बुलावा आ गयाप्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कुछ ही दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। लेकिन इस बार तो सीधे बालाजी का बुलावा आया है।
उन्होंने आगे कहा, हनुमान जी की कृपा से बागेश्वर धाम न सिर्फ आस्था का केंद्र है, बल्कि अब यह आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। यहां ‘बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान’ का भूमिपूजन किया गया है। यह संस्थान 10 एकड़ में बनेगा और पहले चरण में 100 बेड की सुविधा होगी।
पीएम मोदी ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन किया और बुंदेलखंड की जनता को बधाई दी।
मंदिर सिर्फ आस्था नहीं, सामाजिक चेतना के भी केंद्र – पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि हमारे मंदिर केवल पूजा स्थलों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे सामाजिक चेतना और सेवा के भी केंद्र रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का विज्ञान दिया। महाकुंभ को ही देख लें, जहां अब तक करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। असली धर्म वही है, जो दूसरों की सेवा करे और उनके दुख दूर करे।
बागेश्वर धाम में बनने वाला कैंसर अस्पतालबागेश्वर धाम में बनने वाला यह अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल 252 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। करीब 2.37 लाख वर्ग फीट में बनने वाले इस अस्पताल से आसपास के सात जिलों के कैंसर मरीजों को लाभ मिलेगा।
अस्पताल की खासियतें: प्राकृतिक रोशनी और शांत वातावरण: अस्पताल की बिल्डिंग को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि इसमें अधिकतम प्राकृतिक रोशनी आए और कम से कम शोर हो। यह अनोखी डिजाइन मरीजों के लिए सकारात्मक माहौल बनाएगी। ग्राउंड फ्लोर का निर्माण 4124 वर्ग मीटर में किया जाएगा, जबकि शीर्ष फ्लोर 816 वर्ग मीटर का होगा।
इस अस्पताल की स्थापना से बागेश्वर धाम न केवल आध्यात्मिक केंद्र बल्कि एक प्रमुख चिकित्सा सेवा केंद्र के रूप में भी उभरेगा।