जोधपुर : आम इंसान की जेब पर भारी रेलवे का यह फैसला, आज से 50 रुपए में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट

ट्रेन का सफ़र आम इंसान का सफ़र माना जाता हैं जो बेहद कीफायती होने के साथ ही सुगम भी हैं। लेकिन अब स्टेशन पर अपने परिजनों से मिलने जाना जरूर महंगा हो सकता हैं। क्योंकि कोरोना के चलते स्टेशन पर भीड़ कम हो इस कारण से रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के दाम पांच गुना बढ़ाते हुए 10 रुपए की जगह 50 रूपए कर दिए हैं।

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना के बाद स्थिति सामान्य होने पर अब यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट और रिटायरिंग रूम की सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है। जोधपुर स्टेशन पर शनिवार रात 12 बजे से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू कर दी गई है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बनाए गए रिटायरिंग रूम को भी शुरू किया जाएगा। इसके लिए रेलवे मुख्यालय ने सभी मंडलों के सीनियर डीसीएम को निर्देशित भी कर दिया है।

अन्य स्टेशनों पर 30 रुपए का टिकट

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्लेटफार्म टिकट की दर का निर्णय मंडल स्तर पर डीआरएम को दिया हुआ है। ऐसे में एनएसजी-1 श्रेणी के जोधपुर, जयपुर, स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा एनएसजी 2 और 3 यानी बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, भगत की काेठी, नागाैर, नाेखा में 30 और अन्य कुछ छोटे स्टेशनों पर 10 रुपए का टिकट दिया जाएगा। रेलवे ने शनिवार शाम को टिकटिंग सिस्टम में इसकी रेट अपडेट करने के साथ इसे टिकट जारी करने के लिए अधिकृत कर दिया।