जयपुर में बन सकता हैं दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, दर्शक क्षमता होगी 75 हजार

राजस्थान क्रिकेट संघ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में बनाने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए जल्द ही जमीन का आबंटन होने की उम्मीद है। बीसीसीआई से स्टेडियम निर्माण के लिए मिलने वाली राशि और कुछ कॉरपोरेट फंड एकत्रित करके इस स्टेडियम का निर्माण कार्य 2021 में शुरू होने की उम्मीद है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 75 हजार होगी। यह अहमदाबाद के मोटेरा और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम के बाद तीसरा सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम होगा।

ओलिंपिक साइज का ऑल वेदर स्वीमिंग पूल का निर्माण जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में जोर-शोर से चल रहा है। इसके भी 2021 में पूरा होने की पूरी उम्मीद है। एसएमएस स्टेडियम में ही 13 कोर्ट का इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के बैडमिंटन हॉल का कार्य भी 2021 में पूरा होने की संभावना है। इससे राजस्थान के खिलाड़ियों को बाहर ट्रेनिंग के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पिछले साल पहली बार जयपुर में स्टेट खेलों का आयोजन हुआ था। अब 2021 में राज्य सरकार ग्रामीण खेलों के आयोचन की तैयारी कर रही है। कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो आदि खेलों में ग्रामीण खेलों का आयोजन होगा। कोविड की स्थिति सुधरी तो पूरी उम्मीद है कि अप्रैल में आईपीएल के मैचों का आयोजन जयपुर में हो सकता है। 2020 में कोविड के चलते भारत में आईपीएल का आयोजन नहीं हुआ था।