कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : प्रदेश स्तर की मेरिट बनाने के आदेश को लेकर पुलिस मुख्यालय करेगा अपील

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को संपन्न हुए काफी समय हो गया लेकिन परिणाम को लेकर मामला कोर्ट में था जहां हाईकाेर्ट ने जिले की बजाय प्रदेश स्तर की मेरिट बनाने का आदेश दिया था। अब इस आदेश काे लेकर पुलिस मुख्यालय अपील करने की तैयारी कर रहा हैं। इसकाे लेकर पुलिस मुख्यालय ने एडवाेकेट जनरल से राय मांगने के साथ ही अपील करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है। मामले काे लेकर साेमवार काे भर्ती काे लेकर डीजीपी ने एडीजी स्तर के अधिकारियाें की मीटिंग ली।

पांच हजार से ज्यादा पदाें के लिए तीन दिन में छह पारियाें में आयाेजित की गई भर्ती परीक्षा में सभी पारियाें में अलग अलग पेपर थे। साथ ही आवेदन भी जिला स्तर पर मांगे गए थे। जिला स्तर पर ही नियुक्ति प्रक्रिया की जानी है। मामले में जिला स्तर पर मेरिट बनाने के बजाय प्रदेश की एक मेरिट बनाने काे लेकर हाईकाेर्ट में रिट लगाई गई थी। जिस पर हाईकाेर्ट ने सुनवाई करते हुए मामले में प्रदेश स्तर की एक मेरिट बनाने के पुलिस मुख्यालय काे आदेश दिए थे। दूसरी ओर, पुलिस मुख्यालय के अधिकारियाें का कहना है कि जब परीक्षा में छह पारियाें में छह अलग अलग पेपर थे ताे एक मेरिट कैसे बनाई जाए।