झुंझुनूं : टैंकर को बना डाला चलता-फिरता पेट्रोल पंप, लाकर बेचता था हरियाणा से

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम हरियाणा से बहुत ज्यादा हैं जिसका फायदा उठाकर कई लोग हरियाणा से इसकी खरीदी कर राजस्थान में अवैध रूप से बेचते हैं। ऐसे ही एक आरोपी विजय को गुरुवार को पुलिस ने कारवाई करते हुए पकड़ा हैं और उसके पास से पिकअप ट्रक को जब्त किया। आरोपी विजय ने बताया कि हरियाणा में डीजल सस्ता है। मैं वहां से सस्ता डीजल लाकर यहां बेच देता हूं। बीच में मुनाफा कमा लेता हूं। टैंकर में कुल 200 लीटर डीजल भरा मिला। साथ ही टैंक में डिजिटल मीटर रीडिंग की मशीन और नोजल पाइप भी लगा मिला। जो एक चलता-फिरता पेट्रोल पंप था।

पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध डीजल और पेट्रोल बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गाठोल की तरफ से एक पिकअप गाड़ी डीजल भरकर बेच रही है, जो हरियाणा नंबर की है और यहां डीजल बेच रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उन्हें एक पिकअप गाड़ी के पीछे टैंकर लगा दिखा। पास ही आरोपी विजय (40) हाथ में नोजल पाइप लिए खड़ा था। पुलिस ने टैंकर को चेक किया तो उसमें 200 लीटर डीजल भरा हुआ था। टैंकर में पार्टीशन कर अंदर ही रीडिंग के लिए डिजिटल मीटर लगा हुआ था। साथ ही पेट्रोल भरने के लिए नोजल का इस्तेमाल किया जा रहा था। आरोपी से जब पैट्रोल बेचने के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो जवाब नहीं दे सका। वहीं, टैंक की क्षमता कुल 1500 लीटर है।