Petrol-Diesel Prices Today 07 July 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, दिल्ली में पहली बार 100 के पार

सरकारी तेल कंपनियों आज यानी 07 जुलाई 2021 को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। आज पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे और डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। आज हुए इजाफे के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। दिल्‍ली में अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 100।21 रुपये चुकाने होंगे।वहीं, डीजल 89।53 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

बता दे, देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है। हर दिन पेट्रोल-डीजल के रेट में उछाल के साथ कीमतें एक नया आंकड़ा बना रही है। देश के लगभग हर राज्य में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और तमिलनाडु के कई शहर इस लिस्ट में शामिल हैं जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ज्यादा हो गए है।

7 जुलाई 2021 को पेट्रोल-डीजल के भाव

- दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये और डीजल 89.53 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.27 रुपये और डीजल 97.08 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 101.1 रुपये और डीजल 94.08 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 100.19 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 106.99 रुपये और डीजल 98.64 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 89.92 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 102.36 रुपये और डीजल 94.93 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.00 रुपये प्रति लीटर

एक क्लिक पर जाने अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंग। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव आपके मोबाइल पर तुरंत भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।