ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का भाव दो महीने के शीर्ष पर पहुंचने के बाद आज करीब 10 डॉलर प्रति बैरल सस्ता हो गया है। ग्लोबल मार्केट में रूस के तेल पर प्रतिबंध की वजह से सप्लाई पर असर पड़ा जिससे ब्रेंट क्रूड के भाव बुधवार को 124 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए। बाद में ओपेक की ओर से आपूर्ति बढ़ाने और ग्लोबल इकॉनमी में तेल की खपत घटने की खबरों से कच्चे तेल का भाव टूट गया। आज सुबह ब्रेंट क्रूड का रेट गिरकर 114 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया। हालाकि, तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतें जस की तस बनी हुई हैं। आपको बता दे, हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम- दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में यह है भाव- नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- रांची में पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
- अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये प्रति लीटर
- आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दामपेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। Indian Oil के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।