Petrol-Diesel Prices Today 02 July 2021: पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, फटाफट चेक करें अपने शहर में दाम

सरकारी तेल कंपनियों आज यानी शुक्रवार 02 जुलाई 2021 को एक बार फिर पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की है। आज डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है तो कोलकाता में 40 पैसे प्रति लीटर। बता दे, इसके पहले बुधवार और गुरुवार को पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। पेट्रोल में आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में इसके दाम 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गए है। दिल्ली में पेट्रोल 99.16 रुपये/लीटर और डीजल 89.18 रुपये/लीटर हो गया है।

बता दे, देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है। हर दिन पेट्रोल-डीजल के रेट में उछाल के साथ कीमतें एक नया आंकड़ा बना रही है। देश के लगभग हर राज्य में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और तमिलनाडु के कई शहर इस लिस्ट में शामिल हैं जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ज्यादा हो गए है। दुनिया भर में पेट्रोलियम ईंधन की मांग बढ़ने की वजह से कच्चा तेल (Crude Oil) इस वक्त अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की बात करें तो पिछले दिन इसमें भी तेजी देखने को मिली। क्रूड ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट का भाव 0.28% बढ़कर 75.82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। जब‍कि, WTI क्रूड का भाव 0.25% यानी 1.58 डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 75.15 डॉलर प्रति बैरल पर है।

4 मई के बाद से अब तक पेट्रोल के दाम में कुल 33 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। जबकि, डीज़ल के भाव में 32 बार इजाफा हुआ था। राजधानी दिल्‍ली में अब तक पेट्रोल का भाव 8.76 रुपये और डीज़ल का भाव 8.45 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुका है।

शहर - पेट्रोल (रुपये/लीटर) - डीज़ल (रुपये/लीटर)

नई दिल्‍ली -99.16 -89.18
मुंबई -105.24 -96.72
कोलकाता -99.04 -92.03
चेन्‍नई -100.13 -93.72
नोएडा -96.42 -89.67
बेंगलुरु -103.05 -94.54
हैदराबाद - 103.05 -97.20
पटना -101.21 -94.52
जयपुर -105.91 -98.29
लखनऊ - -96.31 89.59
गुरुग्राम - 96.86 -89.78
चंडीगढ़ -95.36 -88.81

एक क्लिक पर जाने अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंग। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव आपके मोबाइल पर तुरंत भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं ।