Petrol Diesel Prices Today: कच्चा तेल 120 डॉलर प्रति बैरल के पास, तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी करती है।आज (रविवार), 5 जून को भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव अपडेट कर दिए हैं। आपको बता दे, आज रविवार की सुबह क्रूड ऑयल का रेट 120 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। हालांकि सरकारी तेल कंपनियों ने आज कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये प्रति लीटर और नोएडा में 96.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। झारखंड की राजधानी रांची में आज भी पेट्रोल का दाम 99.84 रुपये, जबकि डीजल का दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चंडीगढ़ में पेट्रोल का दाम 96.20, लखनऊ में 96.43 और पटना में 107.76 रुपये प्रति लीटर है।

महानगरों की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 111.35 रुपये और डीजल का दाम 97.28 रुपये है। जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश भर में 21 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर हैं।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

- दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में यह है भाव

- नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- रांची में पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
- अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये प्रति लीटर
- आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। Indian Oil के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।