भारत में पहली बार डीजल हुआ पेट्रोल से महंगा, जानें आपके शहर में कितना हुआ भाव

पिछले 17 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन आज 18वें दिन पेट्रोल नहीं सिर्फ डीजल के दाम बढ़े हैं। बुधवार को डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही डीजल के दाम देश में पहली बार पेट्रोल से आगे निकल गए है। अब दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल भी 8.50 रुपये महंगा हुआ है।

गौरतलब है कि दूसरे देशों में अक्सर डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा रखी जाती है। इसकी वजह यह है कि इसकी उत्पादन लागत पेट्रोल के मुकाबले थोड़ा ज्यादा ही होती है। लेकिन भारत में सरकारें अभी तक सब्सिडी और टैक्स के द्वारा इसे सस्ता रखने का प्रयास करती रही हैं, क्योंकि यह खेती, ट्रांसपोर्ट, बिजली जैसे बेहद जरूरी कामों में इस्तेमाल होता है।

इसके साथ ही डीजल और पेट्रोल की कीमतों में अंतर होने की वजह ये होती थी कि पेट्रोल के मुकाबले डीजल पर राज्य और केंद्र की तरफ से कम टैक्स लगाती थीं। लेकिन अक्टूबर 2014 में डीरेगुलेशन के बाद दोनों के बीच का अंतर काफी कम होता चला गया और अब तो डीजल की कीमत पेट्रोल से ऊपर जा चुकी है। हालांकि, अन्य राज्यों में डीजल अभी भी पेट्रोल से सस्ता है। दरअसल, दिल्ली में पेट्रोल पर 64% टैक्स लगता है और डीजल पर 63% टैक्स लगता है। टैक्स लगभग एक बराबर लगने की वजह से ये कीमतों का अंतर लगभग खत्म हो गया है।

मोदी सरकार ने डीजल पर लगाए ज्यादा टेक्स

असल में सरकारों की लगातार यह सोच रही है कि पेट्रोल और डीजल में कीमत के अंतर को कम किया जाए। इसकी वजह यह है कि दोनों पर लागत लगभग एकसमान होती है और डीजल सस्ता बेचने के लिए सरकार को सब्सिडी देनी पड़ती है। डीजल पर सब्सिडी देने के पीछे यह कल्याणकारी सोच थी कि इसका इस्तेमाल एग्रीकल्चर, ट्रांसपोर्ट, बिजली जैसे जरूरी सेक्टर में होता है, इसलिए इस पर राहत दी जाए। लेकिन यूपीए सरकार में इस सब्सिडी का बोझ काफी ज्यादा हो गया था, जिसके बाद डीजल और पेट्रोल की कीमत में अंतर कम करने की बात की जाने लगी। तो मोदी सरकार ने पेट्रोल के मुकाबले डीजल पर ज्यादा टैक्स बढ़ा-बढ़ा कर दोनों की कीमत बराबर कर दी है।

डीजल की कीमतों के बढ़ने से चौतरफा असर होता है। ट्रांसपोर्ट की लागत बढ़ जाती है और महंगाई भी बढ़ने लगती है। डीजल के दामों में बढ़ने से आम जनता पर दोहरी मार पड़ती है। एक तरफ ट्रांसपोर्ट के लिए ज्यादा किराया देना पड़ता है और महंगे सामान खरीदने पड़ते है। इसका ऑटो सेक्टर की बिक्री पर भी काफी गंभीर असर पड़ता है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम...

शहर का नाम - पेट्रोल/रुपये लीटर - डीजल/रुपये लीटर


दिल्ली - 79.76 - 79.88
मुंबई - 86.54 - 78.22
चेन्नै - 83.04 - 77.17
कोलकाता - 81.45 - 77.06
नोएडा - 80.57 - 72.03
रांची - 79.78 - 75.91
बेंगलुरु - 82.35 - 75.96
पटना - 82.79 - 76.90
चंडीगढ़ - 76.76 - 71.40
लखनऊ - 80.46 - 71.94