सरकारी तेल कंपनियों ने करीब एक महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तेल कंपनियों ने आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए थे। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल में 96.67 रुपये लीटर बिक रहा है। सुबह छह बजे जारी किए गए पेट्रोल-डीजल के रेट्स के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये है, जबकि एक लीटर डीजल 104.77 रुपये में बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल के रेट 115.12 रुपये पर स्थिर हैं, जबकि डीजल 99।83 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये पर बनी हुई है। वहीं, डीजल 100.94 रुपये में मिल रहा है। डीलर्स का कहना है कि क्रूड के भाव अगर 110 डॉलर से ऊपर जाते हैं तो कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम दोबारा बढ़ा सकती हैं।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दामदिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए भाव जारीशहर का नाम - पेट्रोल - डीजल
नोएडा - 105.47 - 97.03
लखनऊ - 105.25 - 96.83
जयपुर - 118.03 - 100.92
श्रीगंगानगर - 123.16 - 105.55
भोपाल - 118.07 - 101.09
इंदौर - 118.26 - 101.29
घर बैठे पता कर सकते हैं आज के ताजा भावपेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।