Petrol-Diesel Price Today: लगातार दूसरे दिन बढ़े तेल के दाम, जानें लेटेस्ट रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने आज सोमवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के नए दाम जारी कर दिए है। पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन डीजल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत बढ़कर 89.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं पेट्रोल के भाव 101.19 रुपये है। आपको बता दें कि डीजल के दाम में बीते 4 दिनों में डीजल 70 पैसे महंगा हुआ हिया। इससे पहले डीजल के दामों में 24 सितंबर को 20 पैसे, 26 सितंबर को 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। घरेलू तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते 15 दिन के कच्चे तेल के औसत दाम के आधार पर पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें तय करती हैं। इन तेल कंपनियों को इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव को भी ध्यान में रखना होता है। आपको बता दे, रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें

शहर पेट्रोल (रु/ प्रति लीटर) डीजल (रु/ प्रति लीटर)
दिल्ली 101.19 89.25
मुंबई 107.26 96.94
कोलकाता 101.62 92.42
चेन्नई 98.96 93.93

कैसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव

पेट्रोल-डीज़ल के दाम आप अपने घर बैठे SMS के जरिए भी पता कर सकते है। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है।