Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स हुए जारी, जानिए आपके शहर में बढ़े या घटे

सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी कर दिए हैं। कंपनियों ने आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये पर बनी हुई है। आपको बता दे, ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमत अभी 111 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बनी हुई है, जिससे तेल कंपनियों पर भी कंपनियों पर भी दाम बढ़ाने का दबाव बना हुआ है। मुख्‍य आर्थिक सलाहकार ने पिछले दिनों कहा था कि अगर ब्रेंट क्रूड के दाम 110 डॉलर से ऊपर बने रहे तो कंपनियों को मजबूरन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पड़ेंगे। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि ब्रेंट क्रूड के भाव नीचे नहीं आए तो ग्राहकों को जल्‍द पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते दिखेंगे। इससे पहले कंपनियों ने मार्च-अप्रैल में पेट्रोल और डीजल के दाम 10.20 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे। जबकि 7 अप्रैल से अब तक लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं।

देश के अन्य सभी शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स नहीं बदले हैं। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये में बिक रहा है। वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमशः 110.85 रुपये और 100.94 रुपये पर बनी हुई है।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

राजस्थान के जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 118.03 रुपये और डीजल 100.92 रुपये में बिक रहा है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 123.16 रुपये और डीजल की कीमत 105.55 रुपये है।

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर ताजा भाव जान सकते हैं