Petrol-Diesel Price Today 1st December: सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के रेट, चेक करें अपने शहर का भाव

तेल कंपनियों ने बुधवार के लिए Petrol और Diesel के रेट्स जारी कर दिए हैं। देश की प्रमुख तेल कंपनियों IOC, BPCL और HPCL ने आज फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार 27वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जारी हुए रेट से पता चला है कि आज Delhi में Petrol का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं Delhi में diesel की बिक्री 86.57 रुपये प्रति लीटर हो रही है। दिल्ली से ही सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.29 रुपये और डीजल की कीमत 86.80 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि तेल कंपनियों (IOCL) ने आज भी पेट्रोल डीजल (Petrol diesel rate) के की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

आपको बता दें दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती (Excise Duty Cut) की थी, जिसके बाद पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया था।

इंटरनेशनल मार्केट में Crude Oil की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. बुधवार को Brent Crude का दाम 3.91% टूटकर 70.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। हालांकि, WTI Crude की कीमतों में तेजी आई है. WTI Crude का भाव 1.44% चढ़कर 67.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया। कच्चे तेल के दाम में गिरावट से देश में पेट्रोल और डीजल के भाव घट सकते हैं।

- दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है
- मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है
- चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर है
- कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है
- लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर है
- गांधीनगर में पेट्रोल 95.35 रुपये और डीजल 89.33 रुपये प्रति लीटर है
- गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर है

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव

पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।