अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) का भाव बढ़कर 122 डॉलर से भी ऊपर चला गया है। इसी बीच मंगलवार सुबह सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए है। भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव 122.20 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंचा जो पिछले दिनों रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से आए उछाल को छोड़ दिया जाए तो 10 साल का उच्चतम स्तर है। कच्चे तेल की महंगाई में फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही, क्योंकि चीन की अर्थव्यवस्था भी अब खुलने लगी है और आने वाले समय में इसकी खपत और ज्यादा होने की संभावना है, जो कीमतों पर भी असर डालेगी।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए भाव जारी– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
घर बैठे ऐसे करे चेक (How to check diesel petrol price daily)हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।