बीते सात दिन में छ बार बढ़े तेल के दाम, जयपुर में 110 रुपए पार हुआ पेट्रोल और डीजल 101 के ऊपर

त्यौहार का सीजन आ चुका हैं और आम इंसान इस त्यौहार में खुशियां मानना चाहता हैं। लेकिन बढ़ते तेल के दाम आमजन की इस खुशियों को फीका करने में लगे हुए हैं। आज फिर तेल के दाम में इजाफा हुआ हैं। अक्टूबर में छठी बार पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ी हैं जिसके बाद राजधानी जयपुर में पेट्रोल 110 रुपए पार जबकि डीजल 101 के ऊपर जा चुका हैं। गुरुवार को जयपुर में डीजल की कीमत में 38 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। यश इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है। अगर आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कटौती करती है। तो पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आने की सम्भावना है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बाजार का कच्चे तेल की कीमतें करीब ढ़ाई फीसदी चढ़ गई। कारोबार की समाप्ति के अवसर पर ब्रेंट क्रूड तो 81 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। जानकारों के अनुसार कच्चे तेल की मांग बढ़ने के कारण कच्चे तेल (क्रूड ऑइल) 90 डॉलर तक जा सकता है। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 से 3 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज और राज्य सरकार वैट के रूप में पिछले 18 महीने में कई बार बढ़ोतरी कर चुके हैं। जबकि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल में 2 फ़ीसदी की वैट में राहत भी दी थी।