धनतेरस पर भी लगा महंगाई का बड़ा झटका, बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये के पार

देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर हैं। मंगलवार को धनतेरस के दिन पेट्रोल की कीमतों में इजाफा किया गया है हालाकि, डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल 110 रुपये के पार पहुंच गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 110.04 रुपये जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल अब 115.85 रुपये और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 110.49 रुपये जबकि डीजल 101.56 रुपये लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल 106.66 रुपये लीटर है तो डीजल 102.59 रुपये लीटर बिक रहा है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश के बालाघाट 121.29 प्रति लीटर है।

महानगरों में कितनी है कीमत

शहर - पेट्रोल - डीजल

लखनऊ - 106.96 - 98.21
पटना - 113.79 - 105.07
बंगलुरू - 113.93 - 104.50
भोपाल - 118.83 - 107.90
चंडीगढ़ - 105.94 - 98.16

SMS से घर बैठे जानें पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम आप घर बैठे जान सकते हैं। SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जानने का आसान तरीका है। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर तेल की कीमतें जानने के लिए RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर इस नंबर 9224992249 पर और बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर को RSP लिखकर 9223112222 पर SMS भेजना होगा। इसके अलावा एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर लिखकर 92222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं।