Petrol Diesel CNG Prices Hike : पेट्रोल-डीजल के दाम 80 पैसे बढ़े, CNG के दामों में भी 2.50 रुपये की हुई बढ़ोतरी

भारतीय बाजार में वाहन ईंधन (Fuel Rate) की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में आज बुधवार 6 अप्रैल को एक बार फिर इजाफा किया गया है। ईंधनों की कीमत में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही देश के कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये लीटर से भी महंगा हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। महाराष्‍ट्र के ही एक और शहर परभनी में पेट्रोल की कीमत 122.85 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है, जो देश में सबसे ज्‍यादा है। दिल्‍ली में अब पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 96.67 रुपये पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 109.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल की बढ़ती कीमतों पर कहा कि अमेरिका, कनाडा समेत विकसित देशों में एक साल में पेट्रोल के दाम 50% तक बढ़े हैं। जबकि भारत में केवल 5% की बढ़ोतरी हुई है।

किस दिन कितने बढ़े दाम?

22 मार्च- 80 पैसे
23 मार्च- 80 पैसे
25 मार्च- 80 पैसे
26 मार्च- 80 पैसे
27 मार्च- 50 पैसे
28 मार्च- 30 पैसे
29 मार्च- 80 पैसे
30 मार्च- 80 पैसे
31 मार्च- 80 पैसे
02 अप्रैल- 80 पैसे
03 अप्रैल- 80 पैसे
04 अप्रैल- 40 पैसे
05 अप्रैल- 80 पैसे
06 अप्रैल- 80 पैसे

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी

– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है
– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है
– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है

रोजाना अपडेट होती हैं तेल की कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं। आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।

5 दिन में ₹6.60 बढ़े CNG के रेट

पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ CNG के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में CNG गैस के दाम 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़त के बाद अब 66.61 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं। बीते 5 दिन में सीएनजी 6.60 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है।

प्रमुख शहरों में CNG के लेटेस्ट रेट

शहर का नाम - कीमत

दिल्ली - 66.61 रुपये प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद - 69.18 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली - 73.86 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम - 74.94 रुपये प्रति किलो
रेवाड़ी - 77.07 रुपये प्रति किलो
करनाल, कैथल - 75.27 रुपये प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर - 78.40 रुपये प्रति किलो
अजमेर, पाली, राजसमंद - 76.89 रुपये प्रति किलो