पेट्रोल और डीजल के दामों में होने वाली बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़त देखने को मिली है। सरकार से जनता तेल की कीमतों में होने वाली बढ़त पर लगाम लगाने की गुहार लगा रही है लेकिन इसका कोई असर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है। सोमवार को पेट्रोल के दाम में 24 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि डीजल के दाम में 32 पैसे का इजाफा देखा जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.73 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल 75.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम से मुंबई के लोग सबसे ज्यादा परेशान दिखाई दे रहे हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 91 रुपये को पार कर गए हैं। सोमवार को माया नगरी में पेट्रोल 91.08 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 85.53 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल 76.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
रविवार को भी तेल की कीमतों में इजाफा हुआ था। पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे का जबकि डीजल के दाम में 16 पैसे का इजाफा हुआ था। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 83.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 74.79 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था। वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 9 पैसे और 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। मुंबई में रविवार को पेट्रोल 90.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा था।