अच्छी खबर : दर्शक अब सिनेमाहॉल में ले जा सकेंगे खाने-पीने की चीजें

फिल्में देखने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। अभी तक सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स के अंदर खाने-पीने की चीजें ले जाने की अनुमति नहीं थी। जिसके चलते दर्शकों को मजबूर होकर मल्टीप्लेक्स के अंदर से ही महंगे दामों में खाने-पीने की चीजें खरीदनी पड़ती हैं। लेकिन समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र की फणनवीस सरकार ने अपनी नीतियों में बड़ा बदलाव किया है। अब नई नीतियों के तहत दर्शक सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स के अंदर खाद्य सामग्री साथ लेकर जा सकेंगे। हालांकि सरकार के इस कदम के बाद फिल्म देखने वाले दर्शकों को कुछ राहत मिल सकेगी। क्योंकि अब जो सिनेमाहॉल या मल्टीप्लेक्स इस नियम का पालन नहीं करेंगे फणनवीस सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

महाराष्ट्र सरकार के इस कदम के बाद भारत के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स पीवीआर के शेयर 12 फीसदी से अधिक बढ़ गए हैं जबकि आईनॉक्स लेजर और मुक्ता आर्ट्स के शेयर की कीमतें 14 प्रतिशत तक गिर गई हैं।