भरतपुर : अपने घर पहुंचने के चक्कर में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, 10 से नहीं चलेगी रोडवेज बस

प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा लगाया गया हैं जिसमें सोमवार से सख्ती बरतते हुए रोडवेज बसों का संचालन भी बंद कर दिया जाएगा जिसके चलते आज बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ दिखी और घर पहुंचने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। मैनेजर करतार सिंह ने कहा कि दरअसल लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग भी चिंतित हैं क्योंकि उन्हें एक से दूसरे स्थान पर जाना है। लोग सोच रहे हैं कि उससे पहले ही अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा जाए। वही रोडवेज विभाग ने बसों के संचालन को बंद करने की पूरी तैयारी कर ली है।

बढ़ते कोरोना प्रकोप के चलते राजस्थान सरकार के निर्देश पर दो दिन बाद 10 मई से राजस्थान रोडवेज की बसों के पहिए थम जाएंगे क्योंकि उस दिन से प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है और इसके लिए राजस्थान रोडवेज विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। आज जब पता लगा कि 2 दिन बाद बसों का संचालन प्रदेश में बंद हो जाएगा तो लोग अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचने के लिए बस स्टैंड पर पहुंच रहे हैं। राजस्थान रोडवेज भरतपुर डिपो के मैनेजर करतार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर राजस्थान रोडवेज के पहिए 10 मई से थम जाएंगे। इस दौरान आगामी निर्देश तक बसें नही चलेंगी।