इस दुनिया को अलविदा कह गए मशहूर शायर राहत इंदौरी, थे कोरोना संक्रमित, कई हस्तियों ने जताया दुख

कई शख्सियत ऐसी होती हैं जो अपने काम से अपना नाम कर जाती हैं और इस दुनिया में लोगों के दिलों पर अमित छाप छोड़ जाती हैं। ऐसी ही एक शख्सियत थे मशहूर शायर राहत इंदौरी जो कोरोना संक्रमित हुए और दिल का दौरा पड़ने से 70 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था। अरविंदो अस्पताल के डायरेक्टर विनोद भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कई प्रकार की दिक्कतें इलाज के दौरान सामने आई, जिसमें पायलेटर निमोनिया, 70 प्रतिशत लंग खराब, कोविड पॉजिटिव, हाईपर टेंशन, डायबिटिक शामिल हैं।

बता दें कि कोरोना पॉ़जिटिव पाए जाने के बाद मशहूर शायर राहत इंदौरी को देर रात इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। उन्होंने लिखा था, 'कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।' राहत इंदौरी के निधन पर जानी-मानी हस्तियों ने दुख जताया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने व्यक्त की संवेदनाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर राहत इंदौरी के निधन पर दुख जताया और कहा, 'मकबूल शायर राहत इंदौरी जी के गुजर जाने की खबर से मुझे काफी दुख हुआ है। उर्दू अदब की वे कद्दावर शख्सियत थे। अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है। आज साहित्य जगत को बड़ा नुकसान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।'

राहत इंदौरी का निधन राज्य और देश के लिए अपूरणीय क्षति: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शायर राहत इंदौरी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होनें ट्वीट किया, 'अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अजीज श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दे।'

कुमार विश्वास ने जताया दुख

कवि और राजनेता कुमार विश्वास ने राहत इंदौरी के निधन पर दुख जताया और ट्वीट किया, 'हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक जिंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी खामोशी से विदा होगा, कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफर और काव्य-जीवन के ठहाकेदार किस्सों का एक बेहद जिंदादिल हमसफर हाथ छुड़ा कर चला गया।'

राहुल गांधी ने शायरी ट्वीट कर किया याद

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने राहत इंदौरी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'ब ना मैं हूं ना बाकी हैं जमाने मेरे, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फसाने मेरे।।।अलविदा, राहत इंदौरी साहब।'