कोरोना से बचने के लिए कराया गया हवन! लोग बोले बचने के लिए पुरानी पद्धति की ओर ही लौटना होगा

देशभर में कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा लाखों में आ रहा हैं। बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में कुछ लोग इसके वैक्सीन के अलावा दूसरे तरीके भी ढूँढ रहे हैं ताकि कोरोना से बचा जा सके। मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर कुंडल में कोरोना से बचने के लिए हवन किया गया। इस दौरान लोगों ने कहा कि पिछले दो साल से देश कोरोना की चपेट में है। लेकिन साइंस बीमारी पर काबू नहीं पा सका है। हमे अब साइंस पर भरोसा नहीं है। ऐसे में हमे अपने पुराने पद्धति की ओर ही लौटना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी दवा सीमित स्थान एवं सीमित व्यक्तियों को ही बीमारियों से बचा सकता है। लेकिन यज्ञ की वायु तो सर्वत्र पहुंचती है और प्राणियों की भी सुरक्षा करती है।

दरअसल, इस दौरान मौके पर कई लोग जुट गए। वहीं, हवन करने के दौरान भारतीय गरीबराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार उर्फ दीपक ने बताया कि जिस तरह से देश में कोरोना के हालात हैं यह साफ जाहिर करता है कि मेडिकल सिस्टम कोरोना के तीसरे वेरिएंट को हराने में पूरी तरह असमर्थ है। उसी को देखते हुए पार्टी के प्रबंध समिति के लोगों ने यह निर्णय लिया कि भगवान के नाम पर एक हवन कराया जाए। उन्होंने बताया कि हवन का आध्यात्मिक ही नहीं वैज्ञानिक महत्व है। हवन द्वारा जो शक्तिशाली तत्व वायुमंडल में फैलाए जाते हैं, उनसे हवा में घूमते हुए असंख्य रोग कीटाणु सहज ही नष्ट हो जाते हैं। साधारण रोगों एवं महामारी से बचने का यज्ञ एक सामूहिक उपाय है।