पंजाब : सड़क पर कार में मिला युवक का शव, नशे की ओवरडोज से हुई मौत, 15 दिन में पांचवी मौत

पंजाब में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा हैं जिसकी लत में युवा पीढ़ी डूबती ही जा रही हैं। बठिंडा में चिट्टे का टीका घातक बनता जा रहा हैं और लगातार युवाओं को अपना शिकार बना रहा हैं। आज गुरुवार को सुबह ठंडी सड़क पर एक कार में युवक का शव बरामद हुआ और उसके पास से भी टीका बरामद हुआ है। पुलिस की प्राथमिक जांच में नशे की ओवरडोज से मौत होने की सूचना है। हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद चलेगा। पुलिस टीम ने शव को समाजसेवी संस्था सहारा जनसेवा के सदस्यों की सहायता से सिविल अस्पताल शव गृह में पहुंचा दिया। थाना केनाल के इंस्पेक्टर हरनेक सिंह का कहना था कि पुलिस जांच कर रही है। मौत के असल कारण के बारे में पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। प्राथमिक तौर पर मृतक के भाई के बयान के आधार पर राजन मेडिकल स्टोर बठिंडा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ठंडी सड़क पर एक युवक के कार में बेहोशी की हालत में पडे़ होने की सूचना थाना केनाल पुलिस को मिली। इसके बाद इंस्पेक्टर हरनेक सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे तो कार सवार युवक रुपिंदर कुमार अपनी कार की ड्राइवर सीट पर औंधे मुंह गिरा मिला। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहचान रुपिंदर कुमार बठिंडा के तौर पर हुई। पुलिस टीम ने युवक की कार में पडे़ शव के पास से एक टीका भी बरामद किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में उन्होंने संदेह जताया है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। बता दें कि इससे पहले मौत के टीके ने थाना सदर, थाना कोतवाली और थाना सिविल लाइन में चार युवकों की जिंदगी निगल ली है।