जोधपुर : पेटीएम से पेमेंट कर 100 रूपये का पेट्रोल भराने पर लगी 82 हजार की चपत, रहें सजग

आजकल ऑनलाइन पेमेंट का जमाना हैं। लेकिन इसी के साथ ही अपराधी भी ऑनलाइन ठगी की मदद से लोगों को चूना लगाने में लगे हुए हैं। इसका एक मामला सामने आया राजस्थान के जोधपुर से जहां शहर के एक युवक को 100 रुपए का पेट्रोल भरवाने का बिल पेटीएम से भुगतान करना महंगा पड़ गया। पहली बार के प्रोसेस में सौ रुपए दूसरे किसी खाते में चले गए। फिर दूसरी बार में पेट्रोल पंप पर सही भुगतान हुआ। पहला भुगतान गलत होने पर कस्टमर केयर पर संपर्क किया तो खाते से 82 हजार रुपए पार हो गए। पीड़ित की ओर से शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है।

एएसआई श्रीराम ने बताया कि देवनगर स्थित राजीव गांधी कॉलोनी गली नंबर 6 में रहने वाले गुलाम मोहिनुदीन पुत्र अजहर अहमद ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 20 अक्टूबर को मंगलम फिलिंग स्टेशन पाल लिंक रोड पर बाइक में पेट्रोल भरवाने गया। जहां पर पेटीएम के जरिए 100 रुपए का भुगतान किया, लेकिन वो गलत खाते में चला गया। इस पर फिर सौ रुपए का भुगतान किया।

इसके बाद वो पॉवर हाउस स्थित अपने ऑफिस चला गया। वहां पहुंचकर उसने कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहा। जहां से किसी अशोक नामक युवक ने उनसे बात की। इस पर शातिर अशोक ने रिफंड होने का भरोसा दिया और गुलाम के मोबाइल के पांच डिजिट मांगे। इस पर उसने मोबाइल नंबर के वो पांच डिजिट बता दिए। इसके बाद गुलाम के एसबीआई खाते से शातिर ने 82 हजार 91 रुपए पार कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।