जोधपुर : नए साल का जश्न होगा शांति से भरा, उत्पात मचाने वालों की होगी गिरफ्तारी

आज साल 2020 का आखिरी दिन हैं और कुछ घंटों बाद नया साल 2021 आने वाला हैं। इस बार नए साल का आगमन शांतिपूर्ण होगा क्योंकि सरकार द्वारा कोरोना के चलते नाईट कर्फ्यू लगाया गया हैं और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। होटल व रेस्टोरेंट सहित पार्टी व भीड़ भाड़ वाले इलाके पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसलिए इस बार ज्यादातर लोग घरों में रहकर अपनों के साथ नए साल का स्वागत करेंगे। पुलिस ने भी अपील की है कि नववर्ष का स्वागत घरों में रह कर ही करें।

हालांकि शहर की सड़कों पर पुलिस का सजग पहरा भी रहेगा। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि भारी संख्या में नव वर्ष का जश्न मानाने व उत्पात मचाने पर पुलिस गिरफ्तार कर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी बनाएगी।

नौ नाकों पर होंगे 1100 पुलिसकर्मी

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर के नौ नाकों पर 1100 से अधिक पुलिस के जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। होटल व रेस्टोरेंट सहित रिसोर्ट में भीड़भाड़ कर जश्न मानाने की पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। घरों में परिवार के लोगों के साथ नए वर्ष की पार्टी कर सकेंगे।

होटल-रेस्तरां में ज्यादा बुकिंग नहीं

इस बार होटलों में भी ज्यादा बुकिंग नहीं है। 25 फीसदी तक होटलों, रेस्तरा में बुकिंग हुई है। होटलों ने उन्हीं लोगों के लिए अरेंजमेंट्स किए हैं जो उनके यहां रात बिता रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने भी कहा है कि सेलिब्रेशन के बाद लोग होटलों में ही रहे। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।