Positive News: जन्म लेते ही पॉजिटिव पाई गई बच्ची, 5 दिन में कोरोना को दी मात

पटना में एक नवजात ने 5 दिन में कोरोना को हरा दिया। बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है हालाकि, मां आभी भी संक्रमित है। उनका पटना AIIMS में इलाज चल रहा है।

मुगलसराय के आनंद शर्मा की पत्नी संगीता शर्मा गर्भवती थीं। उनका मायका पटना के बिहटा में है। मायके वालों की इच्छा थी कि डिलीवरी डिलीवरी पटना में ही हो। इसलिए वे यहां चली आईं। गर्भ जब 8 माह का हुआ तो संगीता को खांसी, सर्दी हो गई। डॉक्टर से फोन पर ही इलाज लिया जाने लगा, लेकिन मर्ज घटने के बजाए बढ़ता गया। घर वालों ने आनन-फानन में संगीता को आरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। ऑक्सीजन लेवल तेजी से डाउन होने लगा। मां से ही बच्चे को भी ऑक्सीजन मिलती है। ऐसे में मां और बेटी दोनों की जान पर खतरा बढ़ने लगा। तब तक संगीता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई थी। डॉक्टर ने कहा कि संगीता को वेंटिलेटर पर जाना पड़ सकता है, ऐसे में उन्हें पटना के लिए रेफर कर दिया गया। संगीता के भाई अंजय ने बताया कि 27 अप्रैल को वे उसे लेकर पटना AIIMS पहुंच गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर उन्हें भर्ती कर लिया। जान बचाने के लिए समय से पहले डिलीवरी कराने की चुनौती आ गई। काफी कोशिशों के बाद 30 अप्रैल को डॉक्टरों ने नार्मल डिलीवरी करा ली।

जन्म के एक दिन बाद संगीता की बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद पटना AIIMS ने बच्ची का रजिस्ट्रेशन कराया और एक मई को उसे कोविड केयर यूनिट में विशेष निगरानी में रखा। लेकिन उसने सिर्फ पांच दिन में ही वायरस को हरा दिया। रविवार को पटना AIIMS के डॉक्टरों ने फोन कर मासूम के मामा को बुलाकर उसे सौंप दिया। अब संगीता की सेहत में भी सुधार हो रहा है। डाक्टरों का कहना है कि जल्द ही संगीता को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।