चारा घोटाले के मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को पैरोल मिलने की अटकलों पर विराम लगाते हुए झारखंड के कारागार महानिरीक्षक (आईजी) हर्ष मंगला ने बुधवार को कहा कि राजद प्रमुख की पैरोल अर्जी पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। वही अब खबरें आ रही है कि बेटे तेजप्रताप की शादी में शामिल होने के लिए जेल प्रशासन लालू के पैरोल पर आज फैसला ले सकता है। पैरोल देने से पहले लालू को रिम्स से बिरसा मुंडा जेल शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद वह जेल से ही पटना के लिए रवाना होंगे। लालू के परिजन और उनके समर्थक फ्लाइट से पटना ले आने की तैयारी कर रहे है।
दरअसल, पटना और रांची में ऐसी खबरें थीं बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए लालू यादव पटना के लिए बुधवार शाम को रवाना हो रहे हैं। लेकिन कारागार महानिरीक्षक के बयान ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। हर्ष मंगला ने रांची में पीटीआई को बताया कि लालू को पैरोल देने का मसला अभी ‘विचाराधीन’ है। पैरोल को लेकर राजद प्रमुख के आवेदन पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बृहस्पतिवार को इस पर फैसला ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले पर निर्णय लेने से पहले जेल प्राधिकरण, रिम्स एवं अन्य सरकारी एजेंसियों की विस्तृत रिपोर्ट की जरूरत होती है।
बुधवार को कैंसिल कराई गई थी टिकट- लालू प्रसाद को बुधवार को ही पैरोल मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इसपर कोई फैसला नहीं लिया जा सका।
- परिवार की तरफ से लालू के पटना जाने के लिए तीन टिकट बुक कराई गई थी। जेल प्रशासन के पास मामला अटका होने की वजह से तीनों टिकट कैंसिल करानी पड़ी।
लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य स्थिर- बुधवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट में लालू प्रसाद यादव की पल्स रेट और बीपी को सामान्य बताया गया।
- रिम्स निदेशक आरके श्रीवास्तव ने जानकारी दी थी कि लालू का ब्लड शुगर कम होकर 112 पर आ गया है।
- लालू प्रसाद के पेरोल को लेकर निदेशक ने बताया कि मंगलवार को बिरसा मुंडा जेल प्रशासन की तरफ से पत्र आया था। उसका जवाब आरजेडी सुप्रीमो का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने दिया था। डॉक्टरों ने कुछ हिदायत के साथ लालू प्रसाद की यात्रा को मंजूरी दी है।
शुरू हुई तेजप्रताप की शादी की रस्म- लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी की रस्में शुरू हो गई है।
- बुधवार को मेहंदी का कार्यक्रम हुआ। संगीत और मेहंदी के कार्यक्रम में दोनों पक्ष की ओर से विशेष तैयारी की गई थी। जहां एक और तेजप्रताप दूल्हे के लिए बने मंच पर अपने साथियों और परिवार के लोगों से संग बैठे थे, वहीं ऐश्वर्या भी दुल्हन के लिए सजाए गए खास मंच पर अपनी सखियों और बहनों संग मेहंदी लगवा रही थीं।