पटना : रेलवे ट्रैक पर मिला जेडीयू विधायक के बेटे का शव, हत्या की आशंका

बिहार की राजधानी पटना में जनता दल युनाइटेड (JDU) की विधायक बीमा भारती के बेटे का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि उसका शव नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एनएमसीएच) के सामने वाले रेलवे ट्रैक पर मिला था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को वहां शव पड़े होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। घटना के बारे में पता चलते ही रेलवे के पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार और रेल एसपी भी पहुंचे।

पटना पुलिस को सुबह के वक्त सूचना मिली कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक पर किसी युवक की लाश पड़ी है। सुबह-सुबह वहां शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

जब शव की शिनाख्त की गई तो पता चला कि लाश जेडीयू विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक की है। पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही बीमा भारती के परिवार में मातम छा गया। विधायक बीमा भारती का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।

हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से होगी जांच

मामले पर रेल एसपी का कहना है कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव को थोड़ी ही देर में अस्पताल लेकर जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के परिजनों का कहना है कि रुपौली की विधायक के बेटे की हत्या की गई है। विधायक बीमा भारती का भी बेटे की खबर मिलने के बाद से ही रो रोकर बुरा हाल है।

गौरतलब है कि बीमा भारती रुपौली विधानसभा से जेडीयू विधायक हैं। बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। वो कुछ ही महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए हैं।