राजस्थान : एयरपोर्ट पर पकड़ा गया दुबई से छिपाकर लाया गया 41 लाख का सोना

एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग सतर्कता बरतता है ताकि किसी परके की तस्करी ना हो पाए। रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कारवाई की और एक यात्री को तस्करी के सोने के साथ पकड़ा है। कस्टम विभाग की पकड़ में आया यात्री राजस्थान में पाली जिले के बाली का रहने वाला है। जिसका नाम फकरुद्दीन कुरैशी बताया जा रहा है।

कस्टम आयुक्त एस सी अग्रवाल ने बताया कि यात्री के कब्जे से जब्त किए गए सोने के बिस्किट का वजन करीब 741 ग्राम है। जिसकी कीमत 40.62 लाख रुपए है। अग्रवाल के मुताबिक स्पाइस जेट की फ्लाइट रविवार को दुबई से जयपुर पहुंची थी।

यहां एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम यात्रियों की चैकिंग कर रही थी। तभी फकरुद्दीन के बैग में सोने का बिस्कुट छिपाकर फ्लाइट में आने का पता चला। तब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। यह भी पता चला है कि पकड़ा गया यात्री पिछले हफ्ते ही दुबई गया था। इसके बाद वह तस्करी कर सोना यहां ले आया।

पिछले रविवार को भी पकड़ा गया था यात्री, टॉयलेट में छिप गया था

आपको बता दें कि पिछले रविवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक यात्री को करीब 1200 ग्राम सोने के साथ पकड़ा था। वह भी दुबई से फ्लाइट में जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। यहां कस्टम विभाग की टीम को देखकर यात्री टॉयलेट में छिप गया था। जहां फ्लैश में सोना छिपाने की कोशिश की थी। लेकिन इससे पहले कस्टम विभाग ने उसे धरदबोचा।

सोना लाने वाले करियर को मिलता है 5 से 10 हजार रुपए

सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए यात्री सोना तस्करों के लिए करियर का काम करते है। बड़े कारोबारी इन लोगों को सोना लाने के लिए एक बार में 5 से 10 हजार रुपए कमीशन देते है। उन्हें खाने-पीने और फ्लाइट में आने-जाने का किराया दिया जाता है। रुपयों के लालच में ये लोग विदेश जाते है। यहां आकर सोना कारोबारी तक पहुंचा दिया जाता है।