नई दिल्ली। लोकसभा की सुरक्षा चूक मामले में पुलिस ने अब तक एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया था, जहाँ से उन्हें सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। वहीं, 6ठे आरोपी ललित झा की तलाश जारी है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, बुधवार को ललित लोकसभा के बाहर मौजूद था, जब आरोपी नीलम नारेबाजी कर रही थी। इस दौरान उसने नारेबाजी का वीडियो भी बनाया था। अब सोशल मीडिया पर ललित की वाट्सएप चैट लीक हो रही है। लीक चैट में देखा जा सकता है कि आरोपी ने किसी को घटना का वीडियो सेंड किया है और फरार हो गया।
मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ललित ही संसद की सुरक्षा में सेंघ लगाने का मास्टरमाइंड है। दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, वह कलकत्ता का रहने वाला है और कई एनजीओ से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा पकड़े गए पांचों आरोपियों के मोबाइल इसी के पास हैं। सरकार का ध्यान खींचने के लिए घटना को दिया अंजाम
पकड़े गए आरोपीयों ने बताया कि उन्होंने ये कामविभिन्न मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया है। आरोपियों ने बताया है कि उनका उद्देश्य बेरोजगारी, किसानों की परेशानी, और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर सरकार को ध्यान दिलाना था। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं ताकि यह पता लग सके कि इन आरोपियों को किसी संगठन ने निर्देशित किया था या नहीं।