लोकसभा में शुक्रवार को विपक्ष की हार अगले साल होने वाले चुनाव परिणामों की एक मात्र झलक : अमित शाह

अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में विपक्ष की हार के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि लोकसभा में शुक्रवार को विपक्ष की हार अगले साल होने वाले चुनाव परिणामों की मात्र एक झलक है। देश का मोदी सरकार में ही नहीं बल्कि उसके ‘सबका साथ सबका विश्वास’ मंत्र में भी पूरा यकीन है। बता दे, लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की ओर से पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा। कुल 451 सदस्यों की उपस्थिति में हुए मतविभाजन में विपक्ष के इस प्रस्ताव के समर्थन में महज 126 तो विरोध में 325 वोट पड़े। इस दौरान भाजपा ने शिवसेना की इस प्रस्ताव से बनाई गई दूरी की भरपाई 37 सदस्यों वाली अन्नाद्रमुक का समर्थन हासिल कर पूरी कर ली। जबकि चर्चा शुरू होन से पहले बीजेडी ने वाकआउट कर भाजपा की राह आसान करने के साथ ही कांग्रेस को करारा झटका दिया।

अमित शाह ने ये भी कहा कि मोदी सरकार की ये जीत लोकतंत्र की जीत है और वंशवादी राजनीति की हार है। वंशवादी राजनीति, नस्लवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस की पिछड़े समुदाय से संबंधित प्रधानमंत्री के प्रति घृणा में एक बार फिर सबसे सामने उजागर हो गई।

उन्होंने कहा, बहुमत और लक्ष्य के अभाव के बावजूद, कांग्रस पार्टी ने न केवल देश के पूरे विश्वास वाली सरकार के खिलाफ उद्देश्यहीन अविश्वास प्रस्ताव लाकर अपने राजनीतिक भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया बल्कि लोकतंत्र को कुचलने के अपने लंबे इतिहास को भी दोहरा दिया।

प्रधानमंत्री घमंडी हैं। वे सत्ता का अहंकार दिखा रहे हैं : चंद्रबाबू नायडू

अपनी तेलगू देशम पार्टी की तरफ से लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में हार के बाद शुक्रवार रात को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सत्ता के अहंकार का आरोप लगाया। नायडू ने कहा, आंध्र प्रदेश की 5 करोड़ जनता को आशा थी कि केंद्र सरकार को पछतावा होगा और वे अपनी गलती को सुधारेंगे।

लेकिन आशाएं ध्वस्त हो गईं। प्रधानमंत्री घमंडी हैं। वे सत्ता का अहंकार दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, वे हमारे राज्य की हंसी उड़ाने वाले अंदाज में बोल रहे थे और घटिया बातों में व्यस्त थे। मैं शनिवार को दिल्ली आकर विभिन्न दलों के नेताओं से मिलूंगा। हमारी लड़ाई केंद्र के साथ जारी रहेगी।