अविश्वास प्रस्ताव: राहुल गांधी के भाषण पर कांग्रेस बोली- 'खोखली मोदी सरकार में भूकंप आ ही गया'

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संसद में हल्ला मचा हुआ है। राहुल गांधी के भाषण से पहले ही भाजपा नेता उनका मजाक बना रहे थे। जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने ट्वीट करके उनका मजाक बनाया है वहीं अब भाजपा सांसद और अभिनेता से राजनेता बने परेश रावल ने राहुल गांधी पर चुटकी ली है।

भाजपा सांसदों द्वारा राहुल गांधी के भाषण पर कसे गए तंज का अब कांग्रेस ने जवाब दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा कि "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जनता की पीड़ा उजागर करने व सरकार का कच्चा चिट्ठा खोलने पर खोखली मोदी सरकार में भूकंप आ ही गया"। उन्होंने लिखा कि मोदी जी व सेकड़ों सांसद मिलकर भी राहुल जी द्वारा उठाई जनता की आवाज को नहीं दबा सकते।

बिना गलती करे 15 मिनट बोलेंगे तो धरती जरूर हिलेगी

- अविश्वास प्रस्ताव पर परेश रावल ने कहा है कि अगर आज राहुल जी बिना पढ़े, बिना फंबल करे, बिना गलती करे 15 मिनट बोलेंगे तो धरती जरूर हिलेगी, हिलेगी भी क्या नाचेगी।

राहुल गांधी संसद में बोलेंगे तो भूकंप आएगा

- केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए। उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी संसद में बोलेंगे तो भूकंप आएगा। लेकिन भूकंप से उनका खुद का कैंप धराशायी होगा और कमल पहले से बड़ा खिलेगा। उन्होंने लिखा कि शुक्रवार के बाद विपक्ष के ताश के महल का एक-एक पत्ता बिखर जाएगा। कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने के लिए फिर से देश को गुमराह करेगी हिंदू और हिंदुस्तान को बदनाम करेगी।

बता दें कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी पार्लियामेंट में खड़े होने से डरते हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे संसद में सिर्फ 15 मिनट भाषण देने का मौका मिल जाए तो प्रधानमंत्री सामने खड़े नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा था कि लोगों के अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली मोदी सरकार में केवल 15 बड़े उद्योगपतियों के अच्छे दिन आए हैं।

उन्होने कहा था कि प्रधानमंत्री पूरे देश का चक्कर काट रहे हैं लेकिन संसद में बोलने से डरते हैं। उनके इसी बयान को लेकर अब भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने उनपर निशाना साधा है। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार करीब साढ़े चार साल के कार्यकाल में आज पहली बार विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है।

राहुल के भाषण की चार दिलचस्प बातें

- मैं भाजपा का आभारी हूं : राहुल ने कहा, ‘‘आप सोचोगे कि मेरे दिल में प्रधानमंत्री के खिलाफ गुस्सा और नफरत है। लेकिन, मैं आपको दिल से कहता हूं कि मैं प्रधानमंत्री, भाजपा और आरएसएस का बहुत आभारी हूं कि इन्होंने मुझे कांग्रेस और हिंदुस्तानी होने का मतलब सिखाया। हिंदुस्तानी होने का ये मतलब है कि चाहे कोई कुछ कह दे, लाठी मार दे, तुम्हारे दिल में उसके लिए प्यार होना चाहिए। आपने मुझे मेरा धर्म सिखाया और हिंदू होने का अर्थ बताया।’’

- सभी को कांग्रेस में बदलूंगा : ‘"आपके अंदर मेरे लिए नफरत है। आपके लिए मैं पप्पू हूं। लेकिन मेरे दिल में आपके लिए कोई क्राेध नहीं है। एक-एक करके मैं आपके अंदर के प्यार को बाहर निकालूंगा। और आप सभी को कांग्रेस में बदलूंगा।’’

- पीएम ने भी राहुल की पीठ थपथपाई : इस बयान के बाद राहुल अपनी सीट से उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास गए और उनके गले लग गए। इस पर प्रधानमंत्री भी आश्चर्य में आ गए और इशारों में राहुल के अचानक आने का औचित्य पूछा। राहुल जाने लगे तो मोदी ने आवाज देकर राहुल को रोका। राहुल पलटे तो उनसे हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए राहुल की पीठ थपथपाई। इसके बाद राहुल सदन के पूरे वेल में नमस्कार करते हुए घूमे। फिर अपनी सीट पर चले गए। इसके बाद राहुल ने कहा- हिंदू होने का ये मतलब (गले लगना) होता है। हालांकि, लोकसभा स्पीकर ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि राहुलजी, हाउस के कुछ नियम होते हैं।

- भाजपा के कई सांसदों ने मुझे बधाई दी : ‘‘अभी जब मैं बाहर गया तो आपके (भाजपा के) कई संसद सदस्यों ने मुझसे कहा कि अाप बहुत अच्छे बोले। ये अकाली दल की नेता मुझे मुस्कराकर मुझे देख रही थीं।'' राहुल के इस बयान अौर उनके मोदी से गले लगने के बाद अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा- ये संसद है, मुन्ना भाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है।

राहुल के मोदी सरकार पर चार आरोप

- रक्षा मंत्री ने झूठ बोला : राहुल ने कहा, ‘यहां रक्षा मंत्री बैठी हैं। उन्होंने कहा था कि वे देश को राफेल हवाई जहाज का दाम बताएंगी। लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि करार के चलते वे दाम नहीं बता सकतीं। हालांकि, फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बताया कि ऐसा कोई करार भारत-फ्रांस के बीच नहीं है जो कहे कि आप हवाई जहाज के दाम नहीं बता सकते। नरेंद्र मोदी के दबाव में आकर निर्मला सीतारमण ने देश से झूठ बोला।’’ राहुल के बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ और कार्यवाही एक बार स्थगित कर दी गई।

- पीएम ने सिर्फ जुमले दिए : कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का जुमला नंबर-1 था- हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपए आएंगे। जुमला नंबर-2 - दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। लेकिन हकीकत ये है कि सिर्फ चार लाख लोगों को रोजगार मिला। चीन 50 हजार युवाओं को 24 घंटे में रोजगार देता है। आप 400 युवाओं को ही 24 घंटे में रोजगार दे पाते हैं। ये सच्चाई है आपके जुमलों की।’’

- कारोबारियों से क्या रिश्ता है : ‘‘प्रधानमंत्री का कुछ कारोबारियों के साथ क्या रिश्ता है? प्रधानमंत्री की मार्केटिंग के लिए जो पैसा लगाया जाता है, वह कहां से आता है, ये सभी को पता है। ऐसे कारोबारियों को हजारों करोड़ रुपए का फायदा मिलता है। प्रधानमंत्री मुस्कुरा रहे हैं। अब वे मेरी आंखों में आंख डालकर नहीं देखेंगे, क्योंकि वे जानते हैं कि मैं सच बोल रहा हूं।’’

- प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता : राहुल ने कहा, ‘‘क्या दलित-आदिवासी हिंदुस्तान के नहीं हैं? उन पर अत्याचार होता है तो प्रधानमंत्री के मुंह से एक भी शब्द नहीं बोलते। उल्टा उनके मंत्री हमलावरों पर जाकर हार पहनाते हैं। किसी न किसी हिंदुस्तानी को दबाया जा रहा है। यह हमला सिर्फ उस व्यक्ति पर नहीं, बल्कि अंबेडकर जी और इस सदन पर हो रहा है।’’