नीमकाथाना : पकडे गए अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले पपला गैंग के 2 तस्कर

पपला गैंग के कई गुर्गे सक्रिय हैं जो अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। ऐसे ही दो बदमाशों को पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। बदमाशों से दो अवैध हथियार व 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों ने कुख्यात विक्रम उर्फ पपला गैंग को हथियार सप्लाई करना कबूला है। अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गैंग के बदमाश राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व यूपी तक अवैध हथियारों व कारतूस की सप्लाई करते हैं।

हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के नांगलचौधरी थाने के मूसनैता निवासी महेश उर्फ किल्लर (21) पुत्र रोशनलाल नाई एवं पाटन के नानगवास निवासी अंकित (20) पुत्र मनोज नाई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महेश उर्फ किल्लर एसपी ग्रुप (पपला गैंग) का सक्रीय सदस्य है। वह लंबे समय से पपला गैंग के बदमाशों को अवैध हथियारों की सप्लाई करता था।

4 मार्च को साइबर सैल ने एसएचओ नरेन्द्र कुमार को सूचना दी थी। आरोपी महेश से पुलिस ने एक देशी पिस्टल व 9 जिंदा कारतूस बरामद किए। वहीं उसके साथ अंकित से एक देशी कट्‌टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पपला गैंग को भी लंबे समय से यही गैंग हथियार सप्लाई देती थी। आरोपी महेश उर्फ किल्लर ने पुलिस को बताया कि भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर ग्रामीण, हरियाणा, दिल्ली व यूपी की गैंग व बदमाशों को अवैध हथियार बेचते हैं।