जयपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हुआ पैंथर, पोस्टमार्टम कर जलाया गया शव

एक्सप्रेस हाईवे पर सेवड़ माता मंदिर के निकट अरावली की शाखा की एक पहाड़ी शुरू होती है। इसी का छोर पैंथर के लिए डेथ पॉइंट हो गया है। नाहरगढ़ अभयारण्य क्षेत्र से निकलकर भोजन-पानी की तलाश में पैंथर का यहां मूवमेंट होना आम बात है। इसी के चलते शुक्रवार रात सेवड़ माता मंदिर के पास सर्विस रोड पर सड़क पार करते समय एक पैंथर अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने जब मृत पैंथर को देखा, तो सूचना पर अचरोल रेंजर तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पैंथर के शव को कब्जे में लिया। अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से पैंथर के शरीर में अंदरूनी चोट लगी हैं, जिससे पैंथर की मौत हो गई। पैंथर का रेंज कार्यालय में शव का पोस्टमार्टम कर जलाया गया।

सामान्यतः कस्बे के पुठ का बास, चिताणु-कलां, कांट पंचायत की पहाड़ियों से होकर पैंथर मानपुरा माचेड़ी के संतों की घाटी की पहाड़ियों, रुंडल व सिरोही गांव की पहाड़ियों के मूवमेंट करते हैं। इलाके के मूवमेंट के दौरान सेवड़ माता मंदिर के पास स्थित पहाड़ी को यह वन्य जीव मार्ग के बतौर इस्तेमाल करते हैं। जब एक्सप्रेस हाईवे को ये पार करते हैं, तो मौत का शिकार हो जाते हैं। 13 अक्टूबर 2013 और 2017 में भी पैंथर की मौत सड़क पार करते समय हो चुकी है।