पानीपत / युवक का आरोप - 786 लिखा टैटू देख काट दिया मेरा हाथ

हरियाणा के पानीपत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक का हाथ इसलिए काट दिया क्योंकि उसने अपने हाथों पर 786 लिखा हुआ टैटू गुदवा रखा था। बता दें कि इस्लाम धर्म को मानने वाले कई लोग 786 को शुभ अंक मानते हैं। इसका मतलब होता है बिस्मिल्लाह उर रहमान ए रहीम। हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस घटना के पीछे सांप्रदायिक हिंसा के एंगल को खारिज किया है। पुलिस का कहना है कि इखलाक़ नाम के इस शख्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। इसी दौरान फरार होने के चक्कर में उसका हाथ कट गया।

पहले पार्क में पीटा

इकराम का कहना है कि उनके भाई का दायां हाथ 23 अगस्त को काट दिया गया। उन्होंने पूरी घटना को विस्तार से बताते हुए कहा, 'हमारा घर सहारनपुर से 33 किलोमीटर दूर नानौट में है। मेरा भाई काम की तलाश में पानीपत जा रहा था। किशनपुर के पास पहुंचते ही अंधेरा हो गया। रहने के लिए उसके पास कोई जगह नहीं थी। इसलिए उसने वहां के एक पार्क में रात बिताने का फैसला किया। दो लोगों ने नाम जानने के बाद उसे पार्क में सोने नहीं दिया। इन दोंनों ने मेरे भाई की पिटाई कर दी।'

हाथ काट कर फेंक दिया

इकराम ने अपने बात को जारी रखते हुए आगे बताया कि उसका भाई पार्क में मार खाने के बाद बेहोश हो गया। बाद में पानी की तलाश में वो पास के एक घर में गया। संयोग से उस घर में वो दो लोग ही रहते थे, जिन्होंने थोड़ी देर पहले पार्क में उसकी पिटाई की थी।

इकराम ने कहा, 'वे उसे घर के अंदर खींच ले गए और उसे बुरी तरह पीटा। घर में कुल 6 लोग थे, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। उसे लाठियों से पीटा गया और उन्होंने उसके सिर पर पत्थर से हमला किया। उसके सिर से खून बहने लगा, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। वहां मौजूद लोगों ने मेरे भाई के हाथ पर 786 का टैटू देखा और हाथों को काटने के लिए कह दिया। फिर हाथ काट कर इन सबने मेरे भाई को पास में ही किशनपुरा रेलवे फाटक के पास उसके फेंक दिया। इन्हें लगा की वो मर गया है। बाद में सुबह जब होश आया तो परिवार वाले और कुछ लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया।'

पुलिस का क्या कहना है

पुलिस का दावा है कि उसके भाई की हाथ ट्रेन में कट गई थी। हालांकि इकराम ने इसे गलत बताते हुए कहा, 'मैं अपने भाई के लिए न्याय चाहता हूं। पुलिस राज्य सरकार के दबाव में मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है। पुलिस कह रही है कि मेरे भाई का हाथ ट्रेन से कट गया था। वे इसे दुर्घटना का मामला बनाने के लिए वास्तविक तथ्य छिपा रहे हैं।'

यौन उत्पीड़न का आरोप

हालांकि इखलाक के परिवार ने जिस व्यक्ति पर हमले का आरोप लगाया है, उसने आरोप से इनकार किया है। उन्होंने उस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा, 'हमारा 7 साल का भतीजा गायब हो गया था। हम उसे खोज रहे थे और लगभग आधा किलोमीटर चलने के बाद हम ये देखकर हैरान रह गए कि इखलाक मेरे भतीजे का यौन उत्पीड़न कर रहा था। इसके बाद हमने उसे मारा, लेकिन इसी दौरान वो फरार हो गया। हमें भी चोट आई है। मेरे दांत भी टूट गए।'

हो रही है मामले की जांच

इस मामले के सामने आने के बाद जांच कर रहे इंस्पेक्टर अंकित नांदल कहते हैं, 'प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वो शख्स नाबालिग लड़के के साथ यौन उत्पीड़न में शामिल था। बच्चे भगवान के रूप में होते हैं और वो झूठ नहीं बोलते हैं। हम सभी संभावित एंगल की जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, कार्रवाई होगी।'