गोवर्धन : 9 माह बाद हो सकें भक्तों को गिरिराज शिला के दर्शन, श्रद्धालुओं ने किया दुग्धाभिषेक

कोरोना के बाद से ही मंदिरों को बंद कर दिया गया था और अनलॉक के दौरान एहतियात के साथ खोलने की बात कही गई थी। ऐसे में आज सोमवार को मथुरा जिले के गोवर्धन स्थित प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर के दरवाजे नौ माह बाद श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए खोले गए। भक्तों द्वारा गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक शुरू हुआ। कोरोना के कारण यहां पिछले नौ माह से श्रद्धालु दुग्धाभिषेक नहीं कर पा रहे थे। गिरिराज दानघाटी मंदिर में दर्शन व पूजा की पुरानी प्रक्रिया के अनुसार श्रद्धालु गिरिराजजी पर दूध चढा सकेंगे।

विदित रहे कि मार्च माह में कोरोना के प्रकोप के चलते गिरिराज दानघाटी मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। अन लॉक होने व भक्तों की मांग पर दानघाटी मंदिर के पट तो अक्टूबर से भक्तों के लिए खोल दिए गए थे मगर भक्तों को गिरिराज जी पर दूध चढ़ाने से वंचित रखा गया था।

दानघाटी मंदिर सेवाधिकारी दीपू पुरोहित ने बताया कि अब श्रद्धालु दानघाटी मंदिर पर गिरिराज शिला पर दूध चढाकर व पंचामृत अभिषेक कर सकेंगे। तथा भोग-प्रसाद, छप्पन भोग, अन्नकूट व फूल बंगला झांकी में भी शामिल हो सकेंगे।